पीएम नरेन्द्र मोदी ने बनाया नया रिकार्ड, सोशल मीडिया में फालोअर्स में इन सब को पीछे छोड़ा, जानिए कितने पहुंची संख्या

देश के प्रधानमंत्री ने सिर्फ राजनीति में ही नई पहचान नहीं बनाई है। सोशल मीडिया में भी उनके आसपास कोई भी नेता और राजनेता नहीं ठहर पा रहा। उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर फालोअर्स की संख्या 100 मिलनियर यानि 10 करोड़ से पार पहुंच गई है। उनके आसपास देश का कोई भी राजनेता नहीं है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी एक्स पर सिर्फ 26.4 मिलियन फालोअर्स में अटके हुए हैं।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने बनाया नया रिकार्ड, सोशल मीडिया में फालोअर्स में इन सब को पीछे छोड़ा, जानिए कितने पहुंची संख्या
PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड बना है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के 100 मिलियन यानी 10 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। इसके साथ ही वे एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं। पिछले तीन साल में प्रधानमंत्री मोदी के एक्स (पहले ट्विटर) पर लगभग 30 मिलियन यूजर्स की बढ़ोतरी हुई है। देश के दूसरे नेताओं के सोशल मीडिया फॉलोइंग की बात करें तो इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी हरी सबसे आगे हैं। उनका मुकाबला किसी से भी नहीं है। 
किस राजनेता के एक्स पर कितने फालोअर्स
    पीएम मोदी से एक्स प्लेटफार्म में सभी नेता उनसे बहुत पीछे हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक्स पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव को एक्स पर 19.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, तो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी फॉलोअर्स की संख्या 7.4 मिलियन है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक्स पर 6.3 मिलियन, तेजस्वी यादव के 5.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।  यानी, इन सभी नेताओं का मोदी से कोई मुकाबला नहीं है। हालांकि, अभी हाल ही में संसद में हुई डिबेट के राहुल गांधी के वीडियो सबसे ज्यादा देखे गए थे। पीएम मोदी को लोगों ने कम देखा-सुना था।  इसके बाद एक्स पर पीएम के फॉलोअर्स बढऩा एक बड़ी उपलब्धि है।

विश्व के बड़े नेताओं से भी कहीं आगे हैं
बता दें कि पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और दुबई के वर्तमान शासक एचएच शेख मोहम्मद जैसे वैश्विस नेताओं से भी इस मामले में बहुत आगे हैं। जहां बाइडेन के एक्स पर 38.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, दुबई के शासक एचएच शेख मोहम्मद के एक्स पर 11.2 मिलियन और पोप फ्रांसिस के 18.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। पीएम मोदी कुछ एक्टिव वैश्विक एथलीट्स से भी आगे हैं। जैसे विराट कोहली के एक्स पर 64.1 मिलियन फोलअर्स हैं, तो ब्राजील के फुटबॉलर नेमार जूनियर के एक्स पर 63.6 मिलियन फोलअर्स, अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स के एक्स पर 52.9 मिलियन फोलअर्स हैं। वहीं, मशहूर हस्ती टेलर स्विफ्ट के एक्स पर 95.3 मिलियन, लेडी गागा के एक्स पर 83.1 मिलियन और किम कार्दशियां के एक्स पर 75.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन पीएम मोदी इन हस्तियों से भी आगे हैं। मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी पीएम मोदी के 91.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यहां पीएम किसी को फॉलो नहीं करते हैं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने अभी तक 806 पोस्ट की हैं। वहीं इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर प्रधानमंत्री के चैनल को 13.83 मिलियन लोगों ने फॉलो किया है। उनके यूट्यूब चैनल को भी लाखों लोग देखते हैं।